विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: कांग्रेस के 'हाथ' लगे भाजपा के तीन राज्य, अब ऐसा दिखेगा सियासी नक्शा
भाजपा के दिग्गज नेता, कई मंचों से 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की बात कह चुके हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी की कोशिश भी यही थी लेकिन चुनावी नतीजों ने भाजपा के सपने पर बुरी तरह पानी फेर दिया। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में जनादेश ने साबित कर दिया कि जनता के सामने किसी की कोई बिसात नहीं। ये पहली बार है कि बीते साढ़े चार साल में कांग्रेस ने उन राज्यों पर सीधी जीत हासिल की है जिन पर भाजपा का कब्जा था।
इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब चुनाव भी जीता लेकिन वहां भाजपा और अकाली दल की मिलीजुली सरकार थी। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई। ऐसे में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जबर्दस्त जीत का परचम लहराकर कांग्रेस ने न सिर्फ 2019 की लड़ाई का दरवाजा खोल दिया है बल्कि उसमें जान भी ला दी है।
Comments
Post a Comment